Dead Body Of Missing Girl Recovered: मृतक युवती की मां ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री का बेटा राजोल सिंह उनकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया था.
उन्नाव: यूपी पुलिस (UP Police) ने उन्नाव (Unnao) से एक युवती का शव बरामद किया है, जिसकी हत्या का आरोप समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह (Fateh Bahadur Singh) के बेटे राजोल सिंह (Rajol Singh) पर लगा है.
आरोपी के प्लॉट में जमीन में दबा था शव
बता दें कि उन्नाव में जिस प्लॉट से युवती का शव बरामद किया गया है, उसका मालिक आरोपी राजोल सिंह ही है. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है.
किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम
एएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा कि बीते 8 दिसंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जांच के बाद शव को बरामद किया गया है. बरामद हुए शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
शव बरामद होने के बाद से युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवती की मां ने बताया था कि राजोल सिंह उनकी बेटी को जबरदस्ती अपने साथ ले गया था. मामले में एफआईआर दर्ज हुई लेकिन उनकी बेटी की कोई खबर नहीं मिली थी.
एएसपी उन्नाव के मुताबिक, मृतक युवती की उम्र करीब 22 साल थी. पुलिस की 2 टीम इस मामले की जांच कर रही हैं. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे किए हैं.