उत्तर भारत समेत दिल्ली में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने लगा है. दिल्ली की बात करें तो बीते दिनों पड़ी कड़ाके की ठंड से अब कुछ हद तक लोगों को राहत मिलने लगी है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग की ओर दिल्ली समेत देश के कई राज्यों फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक, जहां दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन बारिश होते दिखी तो वहीं उत्तराखंड में बर्फबारी से ठंड का कहर मचते दिखा. दिल्ली में जहां बीते दिन बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होते दिखी थी वहीं आज लोगों को ठंड से राहत मिलती दिखी.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में सुबह हल्का कोहरा छाए रहने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.सप्ताह के अंत तक अधिकतम और न्यूनमतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.मौसम विभाग के कार्यालय ने आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है. अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.राजस्थान की बात करें तो यहां लोगों को ठंड से राहत मिलते दिख रही है. राज्य के कई जिलों में आज धूप खिलते दिखेगी. न्यूनतम तापमान कई जिलों में 10 डिग्री रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 20 से 23 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं बिहार के अधिकतर हिस्सों में आज लोग धूप का आनंद उठाते दिख सकते हैं. राज्य के कई जिलों में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान के 11 डिग्री रहने का अनुमान है

.पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार बने हुए हैं. वहीं, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की पूरी संभावना है. राज्य के कई हिस्सों में आज न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री देखने को मिल सकता है वहीं अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री रहने की संभावना है.उत्तर प्रदेश के कई हिस्से आज सुबह के वक्त कोहरे की चपेट में दिख सकते हैं. वहीं, दोपहर तक राज्य में धूप खिलते दिखेगी. अधिकतम तापमान राज्य के कई हिस्सों में 21 डिग्री रह सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है.

.जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में आज बर्फबारी की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है.
आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है और उसके बाद धीरे धीरे ठंड में कमी आने का अनुमान है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, पूर्व उत्तर भारत के सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश का अनुमान जताया गया है