मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा व राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा छाये रहने की संभावना है. यहां सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड बनी रहेगी.भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज हवाएं चलती रहेंगी.पर्वतीय राज्यों से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार हैं. वहीं, वाराणसी से लेकर प्रयागराज, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ समेत कई शहरों में भी मौसम करवट लेगा.

छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आना जारी है जिसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि आज भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा.वर्तमान में मध्यप्रदेश को प्रभावित करने वाला कोई वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं नजर आ रहा है
. उत्तर भारत के पहाड़ों पर पिछले दिनों बर्फबारी का असर प्रदेश में है. हवाएं भी उत्तर की तरफ से चलने लगीं हैं. इन सर्द हवाओं के कारण ठंड ने यू टर्न ले लिया है, जिसकी वजह से राजधानी सहित पूरे मध्यप्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है उधर बिहार में रात का पारा गिरने से अगले एक हफ्ते तक ठंड महसूस होती रहेगी. दरअसल बिहार में पछुआ और दक्षिणी पछुआ हवा चलने लगी है. .मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के भी कुछ क्षेत्रों में कोल्ड डे जैसे हालात बने रह सकते हैं.

इसके साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों का तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना जताई गई है. अगले सप्ताह के मध्य तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.इसकी वजह से अगले एक हफ्ते तक तापमान सामान्य से कम रहेगा.राजस्थान में कई स्थानों पर ठंड का प्रकोप जारी है और रात का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है

मौसम विभाग की माने तो आज झारखंड की राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. यहां बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ जाएगी. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक एक दो दिनों में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने की संभावना है.वहीं 17 से 20 फरवरी के बीच दूसरा पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान दिल्ली और आसपास में बारिश के आसार हैं.मौसम विभाग ने तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की उम्मीद है.