Tuesday, October 21, 2025
Homeराशिफल 2023Aaj Ka Rashifal | 15 फ़रवरी 2022 | इन 5 राशि वालों...

Aaj Ka Rashifal | 15 फ़रवरी 2022 | इन 5 राशि वालों के लिए दिन रहेगा अच्छा, नौकरी और बिजनेस करने वालों की दूर होंगी बाधाएं

नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं राशिफल आज तारीख है 15 फरवरी 2022 दिन है मंगलवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)


सरकारी नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपके लिए थोड़ा भारी है. इसलिये कोई भी ऐसा काम न करे जिसका बाद में आपको पछतावा हो.नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्यों में गति आएगी. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. माता के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना आवश्यक.

लकी नंबर -4
लकी कलर -आसमानी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)


आपको अपने व्यापार में कुछ ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुरूप नही होंगे. किसी से कड़ी चुनौती भी मिल सकती है.लेनदारी वसूल होगी. यात्रा मनोरंजक रहेगी. लाभ के अवसर मिलेंगे.
लकी नंबर- 2
लकी कलर – संतरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)


सभी का ध्यान आपके ऊपर होगा और किसी बात को लेकर आप आशंकित भी रहेंगे. घर में किसी सदस्य के रिश्ते की बात भी चल सकती है.जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें. संतान की गतिविधियों पर नजर रखना होगी.

लकी नंबर- 6
लकी कलर-हरा

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)


व्यापार में कुछ घाटा हो सकता हैं. लेनदेन के समय सावधानी बरतें क्योंकि कुछ लोग आपका नुकसान करने का प्रयास करेंगे.सुख के साधन जुटेंगे. भूमि व भवन की योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. . संतान की प्रगति होगी

लकी नंबर – 9
लकी कलर-श्वेत

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)


सभी के साथ बनाकर रखें अन्यथा किसी के साथ रिश्तो में खटास उत्पन्न होगी जो बाद में दुखदायी रहेगी. परिवार में किसी बात को लेकर प्रसन्नता छाई रहेगी.तीर्थयात्रा हो सकती है. सत्संग का लाभ मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.

लकी नंबर – 7
लकी कलर -स्लेटी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)


आज का समय आपके लिए ठीक नही है. घर में किसी बात को लेकर आपसे नाराज़गी रह सकती हैं तो वही कॉलेज में भी टीचर आपसे नाराज़ रहेंगे.बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें.

लकी नंबर-2

लकी कलर-केसरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपने पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा हैं तो वह आज सुलझ जायेगा और सभी गलतफहमियां दूर होंगी. प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे.प्रयास सफल रहेंगे. रुके कार्यों में गति आएगी. मान-सम्मान मिलेगा.

लकी नंबर -3
लकी कलर -नीला

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

यदि आप नौकरी की तलाश में हैं तो आज आपको कही से ऑफर तो मिलेगा लेकिन कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना ले. इस पर सभी के साथ विचार-विमर्श करके ही कोई निर्णय ले.यात्रा में सावधानी रखें. विवाद को बढ़ावा न दें.

लकी नंबर -5
लकी कलर -पीला

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)


करियर में बदलाव के संकेत है और आप उसे लेकर सीरियस भी हो सकते है. कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता हैं जिसके दूरगामी परिणाम मिलेंगे.अतिथियों का आवागमन होगा. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.

लकी नंबर – 1
लकी कलर -गुलाबी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)


धन लाभ के संकेत है और कही से आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. इसलिये सतर्क रहे और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने जोखिम व जमानत के कार्य टालें. खर्च का बोझ बढ़ेगा. किसी पर अत्यधिक भरोसा न करें.

लकी नंबर-8
लकी कलर-भूरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)


परिवार में किसी बात को लेकर गहन चर्चा संभव हैं जिसमे आपकी भी सहभागिता होगी. पत्नी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी.अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. जोखिम उठाएं. यात्रा मनोरंजक रहेगी. प्रसन्नता रहेगी.

लकी नंबर -3

लकी कलर-ग्रे

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)


दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी और आप पूरे दिन तरोताजा महसूस करेंगे. सभी के प्रति आपके व्यवहार को लोग सराहेंगे. छात्रों को सफलता मिलेगी. बाहर सहायता से काम होंगे. प्रसन्नता रहेगी. संतान के संबंध में संतोष रहेगा.

लकी नंबर – 7
लकी कलर -महरून

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments