नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 18 फरवरी 2022 दिन है शुक्रवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप सभी कार्यो को निष्ठा एवं आत्मविश्वास से करेंगे सहकर्मियो का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा. समय से पहले कार्य पूर्ण करने पर धन की आमद सुनिश्चित होने के साथ ही नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे. आज किसी अन्य को मिलने वाला लाभ भी आपके पक्ष में आ सकता है इसके लिए थोड़ा बौद्धिक परिश्रम करना पड़ेगा.
शुभ अंक – 1, शुभ रंग – नारंगी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन भी परिस्थियां प्रतिकूल बनी रहेंगी इसलिए अधिकतर कार्य व्यवहार के बल पर निकालने पड़ेंगे कार्यो में सफलता संदिग्ध रहेगी. अति महत्त्वपूर्ण कार्य भी विलम्ब से होने के कारण क्रोध आ सकता है. व्यवसायिक स्थल पर आर्थिक विषयो को लेकर किसी से तीखी बहस होगी. व्यवहार में नरमी रखना आज अति आवश्यक है अन्यथा लाभ की आशा ना रखें.
शुभ अंक – 9, शुभ रंग – मैरून
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपके साथ आकस्मिक घटनाएं अधिक घटेंगी. आप जो भी कार्य करेंगे उसका निर्णय भी अचानक ही लेंगे जिससे आस पास के लोग आश्चर्य में रहने के साथ-साथ थोड़ी परेशानी भी अनुभव करेंगे. लोगो की अपेक्षाएं आपसे अधिक रहेंगी. प्रातः काल से जिस भी कार्य में जुटेंगे उसमे संध्या तक ही सफलता मिलेगी अथवा धन लाभ होगा.
शुभ अंक – 7, शुभ रंग – क्रीम
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन मिला जुला रहेगा. दिन के पूर्वार्ध में बिगड़े हुए कार्य बनते प्रतीत होंगे परन्तु मध्यान तक खिंचने पर दुविधा में फंसे रहेंगे किसी परिचित के गलत मार्गदर्शन के कारण महत्त्वपूर्ण अनुबंध हाथ से निकल सकते है. परन्तु संध्या तक संतोष जनक धन प्राप्ति हो जायेगी. भागीदारी में व्यापार की योजना बनेगी लेकिन आज नए कार्य आरंभ ना करें अन्यथा हानि होगी.
शुभ अंक – 2, शुभ रंग – सफेद
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन अधिकांश समय आपकी बुद्धि अस्थिर रहेगी. प्रातः काल से ही किसी कार्य को करने में रूचि नहीं दिखाएँगे इसके विपरीत सुखोपभोग में अधिक ध्यान भटकेगा. सरकारी कार्यो में लापरवाही के कारण हानि हो सकती है. कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था रहेगी. सहकर्मी एवं अधीनस्थों के मनमाने व्यवहार के कारण स्वयं को लाचार अनुभव करेंगे.
शुभ अंक – 9, शुभ रंग – मैरून
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज प्रातः काल से ही आपके मन में नई-नई योजनाएं बनेंगी परन्तु इनको फलीभूत होने में अभी काफी समय लग सकता है. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सामान्य बने रहने से कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे धन लाभ के लिए दोपहर के बाद तक इंतजार करना पड़ेगा. आज के दिन महिलाये सामाजिक एवं पारिवारिक कार्यो में विशेष रूचि लेंगी इनमे आगे भी रहेंगी.
शुभ अंक – 7, शुभ रंग – सफेद
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप प्रातः काल से ही लघु यात्रा की योजना बना सकते है जिस कारण व्यवसाय के कार्य कुछ समय के लिए लंबित रहेंगे. यात्रा से लाभ होने की संभावना है. सामाजिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित होने के अवसर मिलेंगे परिवार के बुजुर्गो की कृपा से सम्मान में वृद्धि होगी परन्तु घर से बाहर आज अधिक समय मौन रहना ही बेहतर रहेगा.
शुभ अंक – 1, शुभ रंग – सुनहरा
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन पारिवारिक प्रतिष्ठा का लाभ आपको मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र पर परिवार के सहयोग से नाम और काम दोनों मिलेगा. फिर भी आप अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे कम समय में ज्यादा कमाने की भावना मानसिक रूप से विचलित रखेंगी. आज आप धैर्य से कम ही काम लेंगे अनैतिक कार्यो में पड़ने की सम्भावना है.
शुभ अंक – 3, शुभ रंग – केसरिया
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपके अंदर नई चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा आध्यत्म योग में रूचि अधिक रहेगी. परोपकार की भावना अधिक रहने से विरोधियो के उटपटांग कुतर्कों का भी बुरा नहीं मानेंगे. दिन का पूर्वार्ध धार्मिक कृत्यों में व्यस्त रहेगा इससे कार्य क्षेत्र पर विलम्ब हो सकता है. आर्थिक आयोजन आज निर्विघ्न संपन्न होंगे भविष्य की योजनाओं पर भीं खर्च कर सकते है.
शुभ अंक – 9, शुभ रंग – लाल
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. स्वास्थ्य नरम रहने पर भी कार्यो को प्रभावित नहीं होने देंगे. प्रातः काल के समय व्यवसाय में लाभ निकट आते-आते किसी विवाद की भेंट चढ़ सकता है. लेकिन हिम्मत बनाये रखे आर्थिक दृष्टिकोण से दिन संतोषजक रहने वाला है. महिलाये कार्य क्षेत्र पर पुरुषों से बेहतर प्रदर्शन करेंगी बीच-बीच में मन मुटाव के प्रसंग भी बनेंगे परन्तु कार्य में बाधक नही होंगे.
शुभ अंक – 9, शुभ रंग – मैरून
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन आपको सोचे कार्यो में अवश्य सफलता मिलेगी परन्तु आलस्य एवं अहम् की भावना को दूर रखना होगा. कार्य स्थल पर आज कुछ ऐसी परिस्थिति बनेगी जो लंबे समय तक लाभ देगी. अधिकारियो से आज तालमेल अच्छी तरह बैठा लेंगे अपने काम बनाने के लिए भी समय उपयुक्त है. सामाजिक क्षेत्र पर भी परिवार का नाम बढ़ाएंगे.
शुभ अंक – 6, शुभ रंग – गुलाबी
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अत्यंत शुभ रहेगा. कार्य क्षेत्र से थोड़े बौद्धिक परिश्रम के बाद मन चाही सफलता मिल सकेगी. नौकरी पेशा जातक यदि कार्य क्षेत्र बदलने की सोच रहे है तो इसके लिए आज का दिन अवश्य लाभदायक रहेगा. बेरोजगारों को भी नविन रोजगार सुनिश्चित होंगे.
शुभ अंक – 4, शुभ रंग – भूरा