Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedAaj Ka Rashifal | 19 फ़रवरी 2022 | मेष, मिथुन, सिंह, तुला...

Aaj Ka Rashifal | 19 फ़रवरी 2022 | मेष, मिथुन, सिंह, तुला वालों का सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य, होगा आर्थिक लाभ

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के राशि फल में आज तारीख है 19 फरवरी 2022 दिन है शनिवार ..आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेष-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। ननिहाल पक्ष से कुछ दबाव रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। थोड़ा डिस्‍टर्बिंग रहेगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी चल रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

शुभ अंक -3

रंग -हरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वृष-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। हरी वस्‍तु पास रखें।

शुभ अंक – 2

शुभ रंग -पीला

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मिथुन-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। गृहकलह से मन परेशान रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

शुभ अंक – 5

रंग -नीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्क-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। संतान भी मध्‍यम है। बाकी ठीक-ठाक है। हरी वस्‍तु का दान करें।

शुभ अंक – 8

शुभ रंग -लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सिंह-रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुपए-पैसे में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन वाणी अनियंत्रित न हो। पूंजी निवेश अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग -ग्रे

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्‍या-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। आपका सामाजिक, आर्थिक व्‍यवसायिक कद बढ़ रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार का भरपूर साथ मिल रहा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

शुभ अंक – 7

शुभ रंग -हल्का हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

तुला-मन परेशान रहेगा। सिरदर्द और नेत्र पीड़ा से मन परेशान दिखाई दे रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम में अद्भुत नयापन है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। हरी वस्‍तु पास रखें। गणेश जी की अराधना करें।

शुभ अंक – 2

शुभ रंग -बैंगनी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वृश्चिक-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्छा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें।

शुभ अंक – 1

शुभ रंग -सफेद

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धनु-व्‍यवसायिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलेगा। पिता का साथ है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करें।

शुभ अंक – 3

शुभ रंग -हल्का नीला

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मकर-परिस्थितियां अनुकूल हो चुकी हैं। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु पास रखें।

शुभ अंक – 4

शुभ रंग -पीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कुंभ-बचकर पार करें। कोई रिस्‍क न लें। जोखिम भरा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान पर ध्‍यान दें। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

शुभ अंक – 9

शुभ रंग – आसमानी

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीन-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। जीवन आनंददायक गुजरेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। हरी वस्‍तु का दान करें या हरा चारा किसी मवेशी को खिलाएं।

शुभ अंक – 4

शुभ रंग -गहरा हरा

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments