Tuesday, October 21, 2025
HomeViral Newsतूफान के बीच ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान...

तूफान के बीच ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के विमान की लैंडिंग, पायलट की खूब वाहवाही

ब्रिटेन इस समय पिछले तीस सालों के सबसे ताकतवर तूफान का सामना कर रहा है. जब से Eunice तूफान ने ब्रिटेन में दस्तक दी है, हर तरफ स्थिति बेकाबू से हो गई है. इस समय लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग भी काफी मुश्किल हो गई है. तेज हवाओं की वजह से भारी-भरकम विमान भी डगमगा रहे हैं. लेकिन इस चुनौती के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

एअर इंडिया के एक विमान ने इस खतरनाक Eunice तूफान के बीच ऐसी शानदार लैंडिंग कर दिखाई है कि हर कोई उस विमान के पायलट की तारीफ करता नहीं थक रहा. वायरल वीडियो में भी Big Jet TV के फाउंडर Jerry Dyers कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं बस देखना चाहता हूं कि क्या ये विमान ठीक से लैंड हो पाएगा. लग तो रहा है कि सफल हो गए हैं. ये तो काफी कुशल भारतीय पायलट हैं.

अब जब से एअर इंडिया के इस विमान ने तेज हवाओं को चीरते एक सफल लैंडिंग कर ली है, हर भारतीय गर्व महसूस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है, उस पायलट की दिल खोलकर तारीफ की जा रही है. एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि ये तो काफी कुशल पायलट हैं. एअर इंडिया के पायलट ने सफलतापूर्वक B787 Dreamliner विमान को हीथ्रो एयरपोर्ट पर लैंड करवा दिया है. ये सफलता भी तब हासिल की गई जब कई दूसरे विमान लैंडिंग नहीं करवा पाए, जब कई फ्लाइटों को रद्द करना पड़ गया. जय हिंद

बता दें कि इस तूफान के बीच भारत की एक नहीं बल्कि दो फ्लाइट ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की. एक तो हैदराबाद से आने वाली AI147 रही, वहीं दूसरी गोवा से आई AI145. दोनों ही विमानों ने अपने पहले प्रयास में ही सफल लैंडिंग कर ली.

एअर इंडिया भी अपने दोनों पायलटों की इस सफल लैंडिंग से खासा उत्साहित है. आजतक से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि British Airways और Qatar Airways के विमानों को लैंडिंग में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हमारे पायलटों ने एक दम सटीक और बेहतरीन लैंडिंग कर दिखाई. वो सभी काफी प्रशिक्षित हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments