उत्तर भारत में इस वक्त सियासी पारा चढ़ गया है, जिसकी वजह से अब लोगों को दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है, हालांकि अभी भी सुबह-शाम की ठंड व्याप्त है लेकिन हिमालयी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अगले 3 दिनों तक नॉर्थ के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है।

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में हल्के बाआज भी दल छाए रहेंगे और 25-26 तारीख के बीच में बारिश होने की आशंका है इस वजह से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, एमपी, छत्तीसगढ़ में 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी हुआ है।
जबकि हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख में बारिश और बर्फबारी के आसार है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में भी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि साउथ-ईस्ट में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक प्रेशर बना हुआ है, जिसकी वजह से देश के कई राज्यों में आज तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।

जबकि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी पंजाब व हरियाणा में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग कह रहा है कि 25 फरवरी के बाद से मौसम फिर से पलटी मारेगा और पारा चढ़ेगा और तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।

अगर बात राजधानी की करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रह सकता है। आईएमडीने कहा है कि जिस वक्त बारिश होगी उस वक्त हवा की स्पीड 30-40 किमी प्रति घंटे रह सकती है।