देशभर में कई मौसम प्रणालियां बन रही हैं, जिससे हरियाणा सहित दिल्ली व एनसीआर में मौसम बदल सकता है। पश्चिमी हिमालय के पास एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। एक कम दबाव का क्षेत्र तमिलनाडु तट के करीब पहुंच रहा है। जिस प्रकार की मौसमी गतिविधियां इस समय हो रही हैं, उसका असर भी दो दिनों में दिख सकता है।

वहीं आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। आज राजस्थान के कई हिस्सों, हरियाणा के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां होंगी। साथ ही दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी हल्की बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है।उत्तराखंड में पहाड़ी जनपदों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलेगा। खासकर उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ में। यहां मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है।

वहीं अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।धनबाद का मौसम साफ है। अभी से ठंड गायब है। रात में गुलाबी ठंड पड़ रही है।इस पूरे सप्ताह मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिन में तो गर्मी का एहसास होने लगा है। अभी ऐसा ही मौसम रहेगा।यूपी, बिहार, एमपी और छत्तीसगढ़ में कल से मौसम साफ रहेगा और दिन में धूप खिलेगी। हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जबकि राजस्थान में पारा चालीस तक भी पहुंच सकता है, वैसे भी मौसम विभाग ने इस बार राजस्थान में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई थी।

24 घंटों के दौरान, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान है, जबकि तमिलनाडु के तटीय इलाकों और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।