Tuesday, October 21, 2025
Homeराशिफल 2023Aaj Ka Rashifal | 17 मार्च 2022 | मेष, तुला, कुंभ समेत...

Aaj Ka Rashifal | 17 मार्च 2022 | मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े आज का राशिफल…

आज तारीख है 17 मार्च 2022 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल…

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218253.jpeg

एकदम से बहुत सारे काम का दबाव आ सकता हैं. इससे उठापठक की स्थिति बनी रहेगी और काम में उलझ कर रह जाएंगे. अपनी प्राथमिकता को निर्धारित कर लेंगे तो बेहतर रहेगा.कारोबारी नए अनुबंध होंगे. नई योजना बनेगी. मान-सम्मान मिलेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. स्त्री कष्ट संभव. कलह से बचें. कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे. विवेक से कार्य बनेंगे.

लकी नंबर : 4

लकी कलर : भूरा

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218336.jpeg

कोई चीज़ बार-बार सोचने पर मजबूर करेगी. इसको लेकर मानसिक तनाव रहने की प्रबल संभावना हैं. ऐसे में बुद्धिमता और धैर्य से काम नही लिया गया तो स्थिति संभलने की बजाए और बिगड़ जाएगी.बेचैनी रहेगी. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होगी. नेत्र पीड़ा की संभावना. धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा. शत्रु से परेशान होंगे. अपमान होने की संभावना.

लकी नंबर: 2

लकी कलर : ग्रे

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218446-1.jpeg

बैंक से लोन मिलने में जो समस्या सामने आ रही थी वह आज के दिन सुलझ सकती हैं. रुका हुआ धन भी वापस आ सकता हैं. आज का दिन आपके आर्थिक जीवन के लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं.लेनदारी वसूल होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. शत्रु भय रहेगा. व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी. नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी.

लकी नंबर: 5

लकी कलर : महरून

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218541.jpeg

अहंकार को काबू में रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा कुछ अप्रत्याशित घटित हो सकता हैं. आपका अपने भाई-बहनों के साथ संबंध भी बिगड़ सकता हैं तथा मन में कटुता का भाव आ सकता हैं.वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. झंझटों में न पड़ें. आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना. शत्रु पराजित होंगे. लाभ होगा. स्वास्थ्य ठीक न हो.

लकी नंबर : 3

लकी कलर : आसमानी

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 8888.jpg

जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. रिश्तों में गहरापन आएगा. आज के दिन उनके साथ बैठकर भविष्य की रणनीति भी बनायी जा सकती हैं जो दोनों के लिए कारगार सिद्ध होगी.लेन-देन में सावधानी रखें. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना. कुसंग से हानि.

लकी नंबर : 9

लकी कलर : संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

This image has an empty alt attribute; its file name is 7777.jpg

यदि आप सिंगल हैं तो आज के दिन किसी सोशल मीडिया के दोस्त के द्वारा दिल की बात कही जा सकती हैं. आप भी इसको लेकर सकारात्मक रुख रखेंगे व रिश्तो में मजबूती आएगी.रोजगार में वृद्धि होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. परिवार की चिंता रहेगी. लाभ होगा. अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी. शत्रु दबे रहेंगे.

लकी नंबर : 7

लकी कलर : हरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

This image has an empty alt attribute; its file name is 6666.jpg

परिवार के सामने एक अलग पहचान बनेगी जो आपके लिए भी लाभदायक सिद्ध होगी. हालांकि कुछ बातों को लेकर नकारात्मक रवैया रह सकता है लेकिन बुद्धिमता का परिचय दिया जाएगा.यात्रा सफल रहेगी. विवाद न करें. लेन-देन में सावधानी रखें. कानूनी बाधा दूर होगी. देव दर्शन होंगे. राज्य से लाभ होने की संभावना. मातृपक्ष की चिंता. वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें.

लकी नंबर: 8

लकी कलर : श्वेत

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

This image has an empty alt attribute; its file name is Capture-1.jpg

काम में सीनियर्स से बहुत जमेगी जिससे आपको अपने ऑफिस के काम में भी बहुत सहायता मिलेगी. आगे के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा जो भविष्य के लिए सहायक होगा.भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है. व्यर्थ भागदौड़ होगी. भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना. लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा. दु:समाचार प्राप्त होंगे.

लकी नंबर : 1

लकी कलर : स्लेटी

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 4444.jpg

आज का दिन जीवन में सुख देने वाला होगा तथा ज्यादातर समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत होगा. घर में आपको लेकर एक सकारात्मक छवि का निर्माण होगा जो आपके लिए सहायक सिद्ध होगी.आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा. अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा. विवेक से कार्य करें. स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी. पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा.

लकी नंबर : 6

लकी कलर : केसरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

This image has an empty alt attribute; its file name is 33333.jpg

व्यापार के मामलों को लेकर सतर्कता बरते क्योंकि किसी अपने के द्वारा ही उसमे परेशानी कड़ी करने के भरपूर प्रयास किया जाएगा. ऐसे में किसी भी नुकसान से बचने के लिए पहले से ही सावधान रहेंगे तो बेहतर रहेगा.स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. भागदौड़ रहेगी. भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनागम सुस्त रहेगा. कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा.

लकी नंबर: 4

लकी कलर : नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

This image has an empty alt attribute; its file name is 2222.jpg

दिन में बेचैनी का भाव रह सकता हैं तथा स्वभाव में भी चिढ़चिढ़ापन हावी रहेगा लेकिन दोपहर होते-होते इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. किसी से आकस्मिक खुशी मिलेगी जिससे मन शांत होगा.आय में वृद्धि होगी. शुभ समाचार प्राप्त होंगे. पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रहेगा.

लकी नंबर : 8

लकी कलर: पीला

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

This image has an empty alt attribute; its file name is 111.jpg

आज के दिन स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता हैं. हालाँकि दृढ-इच्छा शक्ति से आप इसे मात दे सकते हैं. परिवार के किसी और सदस्य की तबियत भी खराब रह सकती हैं.जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. घर-बाहर अशांति रह सकती है. प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा के योग बनेंगे. कुछ कष्ट होने की संभावना. लाभ के योग बनेंगे.

लकी नंबर : 1

लकी कलर : गुलाबी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments