Android New Malware: अब एक नए वायरस Escobar को लेकर चेतावनी दी गई है. ये मैलेवयर आपके फोन की डिटेल्स चुरा कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है.

Android यूजर्स को एक बार फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. Android यूजर्स को नए Trojans को लेकर अलर्ट किया गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार एक वायरस Escobar एक्टिव हुआ है. ये नया मैलवेयर नहीं है लेकिन, ये नए नाम और कैपिबिलिटी के साथ आया है.

Escobar अब तक 18 देशों के लोगों को निशाना बना चुका है. इसको लेकर BleepingComputers ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में देशों के बारे में डिटेल्स में नहीं बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार ये बैंकिंग मैलवेयर Google Authenticator मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड को चुरा सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार ये बैंकिंग मैलवेयर Google Authenticator मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड को चुरा सकता है. ये कोड डिवाइस पर तब भेजे जाते हैं जब कोई ईमेल या ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस लॉगिन करने की कोशिश करता है. Google Authenticator मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड मिलने से हैकर्स आसानी से यूजर्स की पर्सनल और फाइनेंशियल डिटेल्स को एक्सेस कर सकते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि मैलेवेयर जो भी कलेक्ट करता है वो उसे C2 सर्वर पर अपलोड कर देता है. इसमें SMS कॉल लॉग, की-लॉग, नोटिफिकेशन और Google Authenticator कोड्स शामिल हैं. ये पहली बार नहीं है जब एंड्रॉयड यूजर्स को बैंकिंग मेलवेयर के जरिए निशाना बनाया जा रहा है.