Tuesday, October 21, 2025
Homeinternational newsRUSSIA-UKRAINE WAR - यूक्रेन में आसमान से लेकर जमीन तक मौत बरसा...

RUSSIA-UKRAINE WAR – यूक्रेन में आसमान से लेकर जमीन तक मौत बरसा रहा रूस, एयरस्ट्राइक में 53 लोगों ने गंवाई जान

यूक्रेन और रूस के बीच 22 दिन से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस की सेनाएं जमीन से लेकर आसमान तक मौत बरसा रही हैं. यूक्रेन के शहरों में धमाके और गोलाबारी जारी है. बुधवार को चेर्निहाइव में रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में 53 नागरिकों की मौत हो गई. चेर्निहाइव ओब्लास्ट के गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने यह जानकारी दी है.

रूस का यूक्रेन के मिलिट्री बेस पर एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 100 से अधिक घायल  - Nation Issue

रूसी सेना ने मारियुपोल में बुधवार को एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी और अन्य शहरों पर भी बमबारी की. हालांकि, दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत के प्रयासों को लेकर आशावादी रुख दिखाया है.

Ukraine says Russia bombed theater sheltering civilians in Mariupol

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हवाई हमले से एक शानदार इमारत का केंद्र नष्ट हो गया है जहां लड़ाई में अपने घरों के ध्वस्त होने के बाद से सैकड़ों नागरिक रह रहे थे. कई लोग मलबे में दब गए. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने लोग हताहत हुए हैं.

वहीं कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रूस की गोलाबारी से शहर के पड़ोस में स्थित पोडिल में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह स्थान सिटी सेंटर के उत्तर में है और तथाकथित सरकारी भवन से ढाई किलोमीटर दूर है जहां राष्ट्रपति भवन, कार्यालय और अन्य जरूरी कार्यालय हैं. अधिकारियों ने हमले या हताहतों के बारे में और कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है.

यूक्रेन के मेलिटोपोल शहर के मेयर को रूस की सेना ने मुक्त किया - russian  army frees mayor of ukraine s melitopol city

रूस की गोलाबारी के बीच कीव के निवासी घरों में बंद हैं और शहर में गुरुवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच यूक्रेन के शहर मेलितोपोल के मेयर को रूस की सेना ने पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद मुक्त कर दिया है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments