Tuesday, October 21, 2025
Homeराशिफल 2023आज का राशिफल | 19 March 2022 | इन राशियों का चमक...

आज का राशिफल | 19 March 2022 | इन राशियों का चमक सकता है भाग्य अचानक हो सकती है धन प्राप्ति ……

आज रविवार का दिन के साथ चैत्र मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। द्वितीया तिथि सुबह 10 बजकर 09 मिनट तक रहेगी। इसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। । जानिए किन राशियों के जातकों को मिलने वाला है किस्मत का साथ और किन्हें रहना होगा थोड़ा सतर्क।

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218253.jpeg

यदि कोई कार्य लंबे समय से अटका हुआ पड़ा था तो वह आज के दिन हो जाएगा. किसी करीबी रिश्तेदार के द्वारा उचित मार्गदर्शन किया जायेगा जो भविष्य के लिए निर्णायक सिद्ध होगा.धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे. अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं. जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे.

लकी नंबर 1

लकी कलर स्लेटी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218336.jpeg

उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को नौकरी के अच्छे अवसर आएंगे. ऐसे में किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दे तथा सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले.अपना धैर्य न खोएँ, ख़ास तौर पर मुश्किल हालात में. धन से जुड़ा कोई मसला आज हल हो सकता है और आपको धन लाभ हो सकता है. विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं.

लकी नंबर 6

लकी कलर केसरी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218446-1.jpeg

करियर हो या व्यापार या नौकरी, सभी क्षेत्रों में मनमुताबिक परिणाम देखने को मिलेंगे. आज का दिन आपके लिए हर क्षेत्र से शुभ रहेगा. कार्यक्षेत्र में सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे.आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे.

लकी नंबर 4

लकी कलर नीला

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

This image has an empty alt attribute; its file name is rashi_1545218541.jpeg

अपने जीवनसाथी के साथ कुछ आनंद के पल बिताने का अवसर प्राप्त होगा. उनका पूरा सहयोग प्राप्त होगा तथा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. संतान का सुख भी प्राप्त होगा.किसी ऊँचे और ख़ास इंसान से मिलते समय घबराएँ नहीं और आत्मविश्वास बनाए रखें. दाम्पत्य जीवन खुश रहेगा नयें दोस्तो से मुलाकात होगी. आज के दिन धन का योग है़.

लकी नंबर 8

लकी कलर पीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 8888.jpg

छात्रों को परीक्षा का दबाव महसूस होगा तथा इससे उभरने के लिए वे कुछ ऐसा करने का प्रयास करेंगे जिससे उनका ही अहित होगा. ऐसे में कुछ भी गलत कार्य करने से बचे जिसका बाद में पछतावा हो.आज के दिन उन दोस्त से बचे जो आपसे उधार मांगते है़. समय का कद्र किजिए नही तों भाड़ी नुकसान होगा. रिस्तेदार के चलते पत्नी से बात विवाद हो सकता है़.

लकी नंबर 1

लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

This image has an empty alt attribute; its file name is 7777.jpg

पेट से संबंधित बीमारियां परेशान कर सकती हैं जैसे कि दस्त, कब्ज, अपच, गैस बनना या पेट दर्द होना इत्यादि. विवाहित जीवन का सुख प्राप्त होगा तथा पत्नी के साथ रिश्तों में मजबूती आएगी.ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें. सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें. अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचे.

लकी नंबर 4

लकी कलर भूरा

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

This image has an empty alt attribute; its file name is 6666.jpg

सुबह के समय तो आलस का भाव रहेगा लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते किसी बात को लेकर मन में जोश उत्पन्न होगा. घर के काम की अधिकता रहने के कारण मन उसी ओर लगा रहेगा.आज के दिन कुछ खास किए लोगो का दिल आसानी से जीत सकते है़ आज का खाली समय मोबाइल और टीवी पर जाएगा. पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा पत्नी के सेहत पर ध्यान दे.

लकी नंबर 2

लकी कलर ग्रे

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

This image has an empty alt attribute; its file name is Capture-1.jpg

मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन सुनहरे अवसर लेकर आएगा. कुछ अच्छे समझौते हो सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा. कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं. लोगो का सुना नही करे नुकसान होगा आपसी कलह होगा फिर भी पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.

लकी नंबर 5

लकी कलर महरून

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

This image has an empty alt attribute; its file name is 4444.jpg

आज के दिन किसी भी कागज को ध्यान से पढ़कर ही हस्ताक्षर करे अन्यथा बाद में बेवजह का नुकसान झेलना पड़ सकता हैं. घर का माहौल आध्यात्मिक रहेगा.स्वास्थ ठीक रहेगा आज के दिन रुका हुँआ पैसा मिलेगा जिसे आपके लंबे रुका हुँआ काम पुरा होगा छात्र-छात्रायें को सफलता मिलेगा समय का उपयोग ठीक से करे दाम्पत्य जीवन खुशनुमा होगा.

लकी नंबर 3

लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

This image has an empty alt attribute; its file name is 33333.jpg

परिवार में ही किसी के द्वारा आपकी चुगली की जाएगी. ऐसे में संयम और धैर्य का परिचय देंगे तो बेहतर रहेगा. सभी के साथ अपने स्वभाव में नरमी बनाए रखें.माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है. एक साथ कई काम का बोझ होगा आप सभी को सफलता पूर्वक निपटा देंगे. जिसके कारण पारिवार मे प्रशंसा होगी. व्योपारी के लिए विशेष लाभ है़.

लकी नंबर 9

लकी कलर संतरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

This image has an empty alt attribute; its file name is 2222.jpg

आज के दिन अपने प्रेमी की बातों को अनदेखा ना करे अन्यथा उनका आपसे मोहभंग हो सकता है. ऐसे में उनकी बात को ध्यान से सुने तथा उनके लिए कुछ स्पेशल करने का प्रयास करें. मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी. इस राशि के जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं उन्हें आज अच्छा खासा धन लाभ हो सकता है.

लकी नंबर 7

लकी कलर हरा

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

This image has an empty alt attribute; its file name is 111.jpg

आज कुछ घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं. घर के किसी काम को लेकर मन आशंका में रहेगा तथा उसे कैसे किया जाये, यह समझ नही आएगा.आपका झगाड़ालू स्वभाव आपके दुश्मनों की सूची लम्बी कर सकता है. किसी को ख़ुद पर इतना नियंत्रण न दें, कि वह आपको नाराज़ कर सके और जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है.

लकी नंबर 8

लकी कलर श्वेत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments