Tuesday, October 21, 2025
Homeटॉप न्यूज़Price Hike - LPG और पेट्रोल डीजल पर मंहगाई की मार

Price Hike – LPG और पेट्रोल डीजल पर मंहगाई की मार

महंगाई की अब चौतरफा मार पड़नी शुरू हो गई। करीब 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है। यही नहीं रसोई गैस के सिलेंडर में भी पचास रुपए का इजाफा किया गया है। इससे पहले दूध के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है। पेट्रोल की कीमतों में जहां 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। डीजल भी 78 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। सरकार ने घरेलू गैस की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जहां 96.21 रुपये प्रति लीटर पर पहंच गई, वहीं डीजल भी 87.47 रुपये पर है। नवंबर से पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था।

केंद्र सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कुछ कटौती की थी और उसका असर दामों पर नजर भी आया। बीते साल सात नवंबर से दाम स्थिर थे। सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल के बाजार में तेजी आई है। ज्यादा तेज हुआ था। पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता है। लेकिन भारत में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। 24 सितंबर 2021 से डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था लेकिन उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी।24 सितंबर 21 से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपये महंगा हो गया था।

वहीं बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, ‘महा-महंगाई – भाजपा लाई’. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा. दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है. वहीं लखनऊ में 987.50 रुपये.

कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है तो चेन्नई में 965.50 रुपये. सुरजेवाला ने आगे कहा, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन”.आप पेट्रोल और डीजल के दामों बढते दामो को लेकर क्या सोचते है हमें निचे कमेट बाक्स में कमेट कर के जरूर बताये ..हमारे और अगर हमारे चैनल को सब्सकाइब नही किया तो जरूर सबसकाइब किजिए

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments