नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 25 मार्च 2022 दिन है शुक्रवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए नयी सफलताओं को अर्जित करने वाला होगा तथा करियर को एक नयी उड़ान मिलेगी. नौकरी में आपको लेकर सकारात्मक छवि बनेगी जो भविष्य के लिए कारगार सिद्ध होगी.व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. नेत्र पीड़ा संभव है. विवाद न करें. रोजगार मिलेगा. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.
लकी नंबर 3
लकी कलर आसमानी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन कई विकल्पों में से एक का चुनाव करना होगा अन्यथा सभी के बीच में फंसकर रह जाओगे. पारिवारिक जीवन में सुख की अनुभूति होगी तथा भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा.सार्वजनिक कार्यों में समय व्यतीत होगा. संतान की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. रोजगार के क्षेत्र में उन्नति होगी. कुसंगति से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो आज उन्हें कुछ ऐसी बात पता चल सकती हैं जो कि पता नही चलनी चाहिए. इससे रिश्तों में दूरियां बहुत बढ़ सकती हैं. इसलिये पहले से ही सतर्क रहे.दु:खद समाचार मिल सकता है. विरोध होगा. व्यर्थ भागदौड़ होगी. लाभ के अवसर टलेंगे. विवाद न करें. कार्य निर्णय बहुत शांति से विचार करके करना ही शुभ है
लकी नंबर 7
लकी कलर हरा
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आपको अपने करियर व व्यापार में सफलता प्राप्त होगी तथा आप नयी ऊँचाइयों को छुएंगे. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन आपके लिए शुभ परिणाम देने वाला होगा.वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे. यात्रा सफल रहेगी. लाभ होगा. उत्तम मनोबल आपकी सभी समस्याओं को हल कर देगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

बहुत समय से अटकी योजनाएं आज के दिन पूरी हो सकती हैं. मन प्रसन्नचित्त रहेगा तथा सभी इच्छाएं पूर्ण होगी. आर्थिक क्षेत्र में भी आज का दिन शुभ रहेगा और आप पहले की अपेक्षा स्वयं को और मजबूत पाएंगे.अतिथियों का आगमन होगा. शुभ समाचार मिलेंगे. मान बढ़ेगा. विवाद न करें. आर्थिक स्थिति में सुधार की संभावना है. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. व्ययों में कमी करना चाहिए.
लकी नंबर 1
लकी कलर स्लेटी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पारिवारिक जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ेगा. घर में शांति की कमी रहेगी और आप इसके लिए अपने दोस्तों का आश्रय लेंगे.व्यवसाय ठीक चलेगा. परोपकार करके मानसिक सुख अर्जित करेंगे. व्यापारिक स्थिति आशाजनक रहेगी. पारिवारिक, मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. कर्ज लेने से बचना चाहिए. परिवार की चिंता रहेगी.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपने पिता के साथ वैचारिक मतभेद सामने आ सकते हैं. घर के किसी काम को लेकर मन में शंका रहेगी लेकिन घर के ही बड़े-बुजुर्गों का साथ आपको मिलेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे.धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कानूनी अड़चन दूर होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. समाज के कामों में उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. नौकरी में तबादला तथा पदोन्नति के योग हैं.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आपको पहले से ज्यादा जागरूक और अलर्ट रहने की आवश्यकता पड़ेगी. दांपत्य जीवन में खुशियाँ आएँगी. प्रेम जीवन प्रगाढ़ बनेंगे तथा सबकुछ सुचारू रूप से चलेगा.आय में कमी रहेगी. धैर्य रखें. स्वास्थ्य की समस्या हल होगी. ईश्वर के प्रति आस्था बढ़ेगी. जीवनसाथी की भावनाओं को समझें. आर्थिक निवेश लाभकारी रहेगा.
लकी नंबर 8
लकी कलर पीला
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

दोस्तों की खराब संगत के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में आपको उस ओर ध्यान ना देते हुए अपने काम से काम रखने की आवश्यकता हैं अन्यथा स्थिति और बिगड़ जाएगी.रोजगार मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. नवीन गतिविधियां लाभकारी रहेंगी. व्यापार में नई योजनाओं का प्रारंभ होगा. पराक्रम के प्रति निष्क्रियता के कारण मन अप्रसन्न रहेगा.
लकी नंबर 1
लकी कलर गुलाबी
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन काम के साथ-साथ थोड़ा आराम करने की आवश्यकता हैं अन्यथा आपके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता हैं. मानसिक थकान का अनुभव होगा जिससे कार्यक्षमता पर बुरा असर पड़ेगा.विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी. रोजगार की चिंता रह सकती है. स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
लकी नंबर 4
लकी कलर भूरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

ग्रहों का प्रभाव आज आपकी कुंडली पर सकारात्मक हैं जो आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक जीवन में अच्छे संकेत लेकर आ रहा हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने की प्रबल संभावना हैं.सुख के साधन जुटेंगे. प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. व्यवसाय ठीक चलेगा. प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में मनचाही पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मनचाही नौकरी मिलने के संकेत हैं. कहीं से अच्छे ऑफर हाथ में आ सकते हैं जो मन को खुश करेंगे. किसी भी बड़े निर्णय को लेने से पहले उस पर अच्छे से विचार-विमर्श अवश्य कर ले ताकि बाद में कोई पछतावा ना रहे.
लकी नंबर 5
लकी कलर महरून