Monday, October 20, 2025
HomeUncategorizedIIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने बनाया ऐसा अनोखा कपड़ा, 30 मिनट...

IIT दिल्ली के पूर्व छात्रों ने बनाया ऐसा अनोखा कपड़ा, 30 मिनट में 99% बैक्टीरिया का कर देगा खात्मा

बदलते दौर के साथ चिकित्सा प्रणाली में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली स्टार्टअप (IIT Startup) ने एक ऐसा कपड़ा बनाया है जो कुछ ही मिनटों में बैक्टीरिया को खत्म कर सकता है. यह तकनीक आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप में तैयार की गई है. आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने 99.9 फीसदी बैक्टीरिया को खत्म करने वाली कैमिकल युक्त कपड़ा तैयार किया है. इसका उद्देश्य अस्पतालों में मरीजों को संक्रमण से बचाना है. विशेषज्ञों का दावा है कि 30 मिनट में यह कपड़ा 99 फीसदी बैक्टीरिया समाप्त कर सकता है.

IIT-D के पूर्व छात्रों ने बताया कि अभी तक जितने एंटी बैक्टीरिया तकनीक के कपड़े बने हैं वे 24 घंटे में बैक्टीरिया खत्म करते हैं तो ऐसे में लोगों के ज्यादा बीमार होने का खतरा रहता है. यह नया कपड़ा 30 मिनट में  ही 99 फीसदी बैक्टीरिया को खत्म करेगा. इस कपड़े का प्रयोग मास्क, तौलिया, बेड कवर, मेडिकल क्षेत्र में प्रयोग होने वाले कपड़े में किया जा सकता है. इस तकनीक का प्रयोग सूती के अलावा सिंथेटिक, ऊनी या किसी भी प्रकार के कपड़े में किया जा सकता है.

बेहद किफायती है मेडिकल टेक्सटाइल फैबियम

शोधकर्ताओं ने बताया कि यह बेहद किफायती और सबसे अच्छा मेडिकल टेक्सटाइल फैबियम है, जो 30 मिनट के भीतर लगभग 99.9 फीसदी बैक्टीरिया और वायरस को नष्ट कर देता है. इसे फैबियोसिस इनोवेशन नामक एक स्टार्टअप द्वारा विकसित किया गया है.

बाजार में उपलब्ध साधारण रोगाणुरोधी कपड़े के उत्पाद 24 घंटे की अवधि में रोगाणुओं को रोकते हैं और वह भी अत्यधिक प्रभावी नहीं होते हैं. 24 घंटों का यह समय उन रोगाणुरोधी कपड़े उत्पादों को रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करने के लिए सही नहीं है, क्योंकि एक विशिष्ट जीवाणु लगभग 20 से 30 मिनट की अवधि में खुद को दोगुना कर देता है.

करीब 100 फीसदी कीटाणुओं का खात्मा 30 मिनट के अंदर कर देता है

शोधकर्ताओं ने बताया कि फैबियम को हाय-पैट नामक तकनीक का उपयोग करके विकसित किया गया है. जो इसे बैक्टीरिया, वायरस और कवक के खिलाफ अत्यधिक प्रभावी बनाता है. रोगजनकों के संपर्क के कुछ सेकंड के भीतर फैबियम काम करना शुरू कर देता है और उनमें से लगभग 99.9 फीसदी को 30 मिनट के भीतर नष्ट कर देता है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments