नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 30 मार्च 2022 दिन है बुधवार …आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें.. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर शुभ होगा.. ये सब कुछ जानेंगे. आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेषः आर्थिक स्थिति में सुधार होगी. कोई गुड न्यूज मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे. सावधान रहें, गलतफहमी के शिकार हो सकते हैं. क्रोध पर नियंत्रण रखें. वैवाहिक जीवन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
लकी नंबर 1
लकी कलर स्लेटी
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

वृषः समाजिक कार्यों को लेकर व्यस्त हो सकते हैं. परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है. पूर्व में खोई कीमती वस्तु मिल सकती है. इस राशि के व्यापारीयों को जनसंपर्क बनाने के लिए सही समय है. नशे के सेवन से दूर रहें.
लकी नंबर 6
लकी कलर केसरी
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मिथुनः आज कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. इस राशि के जातक को ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने से धन लाभ संभव है. ऑफिस के कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार करें. व्यवसाय में व्यवधान आ सकता है. दिन को उत्तम बनाने के लिए “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें.
लकी नंबर 4
लकी कलर नीला
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कर्कः किसी कार्य के सम्पन्न होने से मन में प्रसन्ना होगी. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान मिल सकता है. कोई अजनबी आपका खास बन सकता है. सावधान रहें, चोट लगने की संभावना है. लंबी यात्रा से बचें. जीवनसाथी से तकरार संभव है.
लकी नंबर 8
लकी कलर पीला
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सिंहः घर से निकलते वक्त बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर निकलें. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से धोखा मिल सकता है. व्यवसाय में निवेश करने से पहले सोच-विचार कर लें. किसी पुराने मित्र से मुलाकात संभव है. वाहन चलाने में सावधानी बरतें.
लकी नंबर 1
लकी कलर गुलाबी
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

कन्याः आज आपको समाज में किसी बड़े लोग से मुलाकात हो सकती है. लंबे समय से चली आ रही तंगी से निजात मिलेगा. आप जिस पर शक करते हैं, वही आज आपका सहयोग कर सकते हैं. आज बुध ग्रह की पूजा करें.
लकी नंबर 4
लकी कलर भूरा
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

तुलाः निजी जीवन में मुसीबतें आ सकती हैं. कुछ भी बोलने से पहले सोच-विचार जरूर कर लें. व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. लोगों की आलोचना करने से बचें. सावधान रहें, वहम पालना घातक हो सकता है.
लकी नंबर 2
लकी कलर ग्रे
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वृश्चिकः आय के स्रोत में वृद्धि होगी, लेकिन उतनी तेजी से खर्चों में भी वृद्धि होगी. शक करने की वजह से कार्य क्षेत्र में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही समय है.
लकी नंबर 9
लकी कलर संतरी
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

धनुः फिजुलखर्ची पर नियंत्रण रखें. ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने से धन लाभ हो सकता है. व्यवसाय के गतिविधियों में सुधार होगा. लापारवाही करना घातक हो सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकता है.
लकी नंबर 5
लकी कलर महरून
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

मकरः परिवार के लोगों से विवाद हो सकता है. विवाद से बचने के लिए दूसरों की बातों को महत्व दें. निवेश करने से पहले सोच विचार कर लें, नहीं तो पैसा फंस सकता है. आपका प्रेमी आपका खास ख्याल रखेगा.
लकी नंबर 7
लकी कलर हरा
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

कुंभः आज अनुभवी लोगों से सलाह लेकर किया गए निवेश में सफलता मिलेगी. कारोबारियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अचानक आए जरूरी काम से बाहर जाना पड़ सकता है. जीवनसाथी से विवाद संभव है.
लकी नंबर 8
लकी कलर श्वेत
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

मीनः ग्रहों की स्थिति अनुकूल है. जीवन से जुड़ी समस्याओं का हल निकल सकता है. परिवार में आपसी सामंजस्य बरकरार रहेगा. इस राशि के महिला एवं बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.
लकी नंबर 3
लकी कलर आसमानी