Tuesday, October 21, 2025
HomeUncategorizedToyota की नई SUV Yaris Cross, क्रेटा और सेल्टॉस को देगी कड़ी...

Toyota की नई SUV Yaris Cross, क्रेटा और सेल्टॉस को देगी कड़ी टक्कर

टोयोटा और सुजुकी की पार्टनरशिप आने वाले समय में और ज्यादा मजबूत हो रही है और दोनों कंपनियां नई-नई एसयूवी डिवेलप करने की तैयारी में है। खबर आ रही है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ह्यूंदै क्रेटा और किआ सेल्टॉस को कड़ी टक्कर देने के लिए टोयोटा टोयोटा यारिस क्रॉस (संभावित नाम) नाम से कई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च हो सकती है। इस साल टोयोटा यारिस क्रॉस की भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। अगले महीने टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की कीमतक का भी खुलासा होने वाला है। फिलहाल आइए, आपको टोयोटा की अपकमिंग एसयूवी के बारे में बताते हैं।

लॉन्च कब तक होगी

मारुति सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में अब तक टोयोटा ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर जैसी हैचबैक और एसयूवी लॉन्च हो चुकी है। अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टोयोटा यारिस क्रॉस के जरिये बाकी कंपनियों को चुनौती देने की कोशिश में टोयोटा लगी है। यह अपकमिंग एसयूवी देखने में काफी पावरफुल होगी और इसमें लेटेस्ट फीचर्स की भरमार मिलेगी। जिस तरह सेल्टॉस और क्रेटा जैसी एसयूवी को लोग उनके फीचर्स के साथ ही बेहतरीन लुक के लिए जानती है, ऐसें में अब सुजुकी और टोयोटा भी बेहतर लुक और फीचर्स वाली एसयूवी लाने की कोशिश में है।

Toyota Yaris Cross

हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस

आपको बता दें कि टोयोटा यारिस क्रॉस विदेशों में बिकती है और आने वाले समय में भारतीय सड़कों पर भी दिख सकती है। फिलहाल आपको इस मिडसाइज एसयूवी के बारे में बताएं तो यह 4.18 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2.56 मीटर होगा। इस एसयूवी में हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस 1.5 लीटर का पेट्रोल मोटर देखने को मिलेगा, जो कि अच्छी-खासी पावर जेनरेट करेगा। आने वाले समय में सुजुकी और टोयोटा की पार्टनरशिप में और भी कारें आएंगी, जिनमें परफॉर्मेंस और माइलेज के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स पर भी जोर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments