Monday, October 20, 2025
HomeCorona UpdateCoronavirus In China : चीन में कोरोना बेलगाम ! कोरोना से हुई...

Coronavirus In China : चीन में कोरोना बेलगाम ! कोरोना से हुई मौतों का सच छिपा रहा है चीन

चीन (China Covid19 Case) में कोरोना वायरस संक्रमण का महाविस्फोटो हो चुका है. कोरोना (Coronavirus in China) के तांडव से चारों ओर हाहाकार मच गया है. चीन में कोविड के मामलों में लगातार इजाफा जारी है और इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या आधिकारिक तौर पर 5241 से अधिक है, मगर वास्तविक संख्या के इससे अधिक होने का अनुमान है. आधिकारिक डेटा में चीन में संक्रमण के केवल 389,306 मामले ही बताए जा रहे हैं, मगर मीडिया रिपोर्ट्स इस ओर इशारा करते हैं कि चीन में कोरोना की वास्तविक स्थिति कुछ और है और चीन कोविड के डेटा में भी अब खेल कर रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स (NYT) में एशिया टेक्नॉलिजी कॉरेसपॉन्डेंट चांग चे कहते हैं, ”चीन में लगभग दो सप्ताह पहले अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को हटाया था. इसके बाद वहां कोरोना विस्फोट और संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी वहां के हेल्थकेयर सिस्टम की कमजोरी की तरफ इशारा करती है. हालांकि चीन में कोरोना की पहली लहर के प्रकोप के आंकड़े अभी भी काफी हद तक रहस्य बने हुए हैं क्योंकि उस समय भी सरकार ने जो आंकड़े जारी किए थे, वो वहां के भयावह हालात की तुलना में काफी कम थे.” 

एक साथ 30 शवों का अंतिम संस्कार

चीन ने सोमवार को कहा कि बीजिंग में एक दिन पहले कोविड से दो लोगों की मौत हो गई थी, जो 3 दिसंबर के बाद से देश में पहली आधिकारिक तौर पर रिपोर्ट की गई मौत है. एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन देश में संक्रमण की वजह से हो रही मौतों को छुपा रहा है. बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments