नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे आज के राशि फल में आज तारीख है 30 दिसंबर 2022 दिन है शुक्रवार…आज आपका दिन कैसा रहने वाला है आपको क्या उपाय करने हैं की होने वाली समस्याओं से आप बच सके ..नुकसान से बच सकें..आज के राशिफल मैं आइए, शुरुआत करते है मेष राशि के साथ..

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन काफी मेहनत भरा रहने वाला है, नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज नौकरी मिल सकती है. नौकरीपेशा लोगों का आज के दिन प्रमोशन हो सकता है.ज्यादा भागदौड़ की वजह से सेहत बिगड़ सकती है.

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृष राशि के लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. आज के दिन आपको जीवनसाथी का साथ मिलेगा, आप दोनों कहीं साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. घर में माता-पिता की सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें. आज परिवार में किसी से विवाद की स्थिति भी बन सकती है, वाणी पर संयम रखें. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि के जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. खर्च की अधिकता रहेगी, लेकिन उसके साथ धन आगमन के भी योग बनेंगे.

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों को तरक्की मिलने के योग हैं. घर में किसी सदस्य की तरफ से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा. यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का अच्छा रहने वाला है. मेहनत की अधिकता रहेगी, लेकिन मेहनत के हिसाब से फल मिलने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे.

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है,आज मेहनत और लगन से किए गए सभी काम पूरे होंगे.नौकरी में बदलाव का सोच रहे जातकों को आज सफलता मिल सकती है. यात्रा के भी योग हैं.

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरी में तरक्की क् योग हैं, लेकिन मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी. व्यापार करने वाले लोग आज के दिन बिना जानकारी के निवेश करने से बचें, नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातकों को लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, कुछ समय से रुकी हुई चीजें आज फिर से शुरू हो सकती हैं. नौकरी करने वालों को तरक्की मिलेगी. सेहत बिगड़ सकती है, ध्यान रखें.

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को आज नौकरी मिल सकती है. घर की आय में भी वृद्धि के योग बन रहे हैं.

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि के जातकों को आज अपने सौम्य व्यवहार की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है. खर्च की अधिकता रहेगी. तैयारी कर रहे छात्रों का मन विचलित हो सकता है. यात्रा के भी योग बन रहे हैं.

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि के जातकों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है, मान-सम्मान में वृद्धि होगा. धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. आज किसी से भी विवाद करना नुकसानदायक हो सकता है.