Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update Today : 05 जनवरी 2023 | कड़ाके की ठंड के...

Weather Update Today : 05 जनवरी 2023 | कड़ाके की ठंड के बीच आज यहां होगी बारिश

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत को कोहरे से राहत मिलने वाली भी नहीं है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी रहने वाला है.

इन राज्यों में आनेवाले 4 से 5 दिनों तक शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. वहीं, उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में शीतलहर चल सकती है. 6 जनवरी के बीच उत्तरी राजस्थान के कुछ इलाकों में शीतलहर या भीषण शीतलहर चल सकती है. वहीं, पंजाब में आज और कल भीषण शीतलहर लोगों को परेशान करेगी. हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी के बीच शीतलहर का अटैक रहेगा. वहीं, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 7 जनवरी के बीच शीतलहर की स्थिति रहेगी.


देश की राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे बना हुआ है. दिल्ली में 5 जनवरी के करीब तापमान 5 डिग्री से नीचे जा सकता है और दिल्ली शीतलहर की चपेट में आ सकती है. ये शीतलहर 7 जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं. आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. राजस्थान के कई इलाके इस वक्त कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. वहीं, चुरू में आज न्यूनतम तापमान -0.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अबतक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया.

पहाड़ों पर माइनस में तापमान कड़ाके की ठंड ने पूरी कश्मीर घाटी को जकड़ रखा है. लेह और कारगिल में पारा -15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कल कश्मीर में न्यूनतम तापमान -5 डिग्री और अधिकतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो कश्मीर में 07 जनवरी तक कड़ाके की ठंड और तीखी होने वाली है. हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक बर्फीली हवाओं के चलते लोग परेशान हैं. बता दें, IMD ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में 5 जनवरी के बीच बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments