सुल्तानपुरी-कंझावला केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. दिल्ली के कंझावला इलाके में हादसे के दौरान अंजलि की मौत मामले में नया ट्विस्ट आ गया है। कंझावला केस में ‘पहेली’ बन चुकी अंजलि की सहेली निधि को लेकर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। अंजलि की दोस्त निधि की ‘क्राइम हिस्ट्री’ सामने आई है। रिपब्लिक भारत को निधि के खिलाफ 2020 में उत्तर प्रदेश के आगरा में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी हाथ लगी है, जिससे निधि के गांजा कनेक्शन का पता है। इस एफआईआर में निधि का नाम और उसका पता लिखा हुआ है।

अवैध गांजा तस्करी करते निधि 2020 में आगरा में पकड़ी जा चुकी है। आगरा कैंट स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने 6 दिसंबर 2020 में 10 किलो गांजा के साथ निधि को गिरफ्तार किया था।
2020 में तेलंगाना से ट्रेन से ला रही थी गांजा
चौंकाने वाले खुलासे में सामने आया है कि साल 2020 में निधि तेलंगाना से ट्रेन से गांजा लेकर आगरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी, जहां 6 दिसंबर 2020 को उसे गिरफ्तार किया गया था। साल 2020 में निधि के साथ समीर और रवि नाम के लड़के भी गिरफ्तार हुए थे। पुलिस ने उस वक्त निधि के पास से गांजा बरामद किया था उसका वजन 10 किलो था। फिलहाल खुद को अंजलि की दोस्त बताने वाली निधि जमानत पर बाहर है।