Monday, October 20, 2025
Homecrime newsDelhi Kanjhawala Case Update :- अंजलि की दोस्त निधि के खिलाफ जारी...

Delhi Kanjhawala Case Update :- अंजलि की दोस्त निधि के खिलाफ जारी हो सकता है गैर जमानती वारंट

दिल्ली के कंझावला केस में दिन पर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. मृतका अंजलि (Anjali) की दोस्त निधि (Nidhi) इस मामले में संदिग्ध बने दिख रही है निधि के वकील आसिफ आजाद जो इस मामले को देख रहे थे वो ये केस छोड़ सकते हैं. अगर वकील इस केस से पीछे हटते हैं तो निधि के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वकीले ने दावा कर कहा है कि निधि पिछले 8 महीने से कोर्ट के सामने पेश नहीं हुई है. साथ ही ना ही किसी तरह संपर्क उनसे किया है.  

निधि के वकील ने बताया कि निधि ने उनसे कहा कि उसे इस मामले (गांजा तस्करी) में फंसाया गया है. उसके बैग में किसी तरह गांजा रखा गया जिसकी उसे जानकारी नहीं थी. वहीं, इस मामले में निधि को 18 जनवरी 2021 को कोर्ट ने जमानत दे दी थी. हालांकि, जमानत के आदेश के बाद भी निधि 7 दिनों तक जेल में रही. जेल मैन्युअल के मुताबिक, लड़की की सुपुर्दगी उसके परिवार वालों को दी जाती है. इसके तहत निधि के परिजनों का आना जरूरी था लेकिन 7 दिनों तक कोई नहीं आया. ये मामला आगरा कोर्ट में चल रहा है. 

 साल 2022 के 31 दिसंबर के दिन अंजलि सिंह के साथ हुए हादसे के वक्त निधि उसी के साथ स्कूटी पर मौजूद थी. घटना के बाद वो वहां से उठकर अपने घर चली गई और किसी को कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में निधि मृतका अंजलि के साथ दिखी जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments