Monday, October 20, 2025
HomeWeather Update | मौसम की जानकारीWeather Update Today : 11 जनवरी 2023 | आज से मिल सकती...

Weather Update Today : 11 जनवरी 2023 | आज से मिल सकती है राहत ठंड से राहत

नए साल के पहले दिन से राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में है. दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत कई राज्य ठिठुरन वाली सर्दी के साथ-साथ कोहरे का भी सामना कर रहे हैं. फिलहाल अभी इससे राहत मिलने की उम्मीद भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है. इस बूंदाबांदी से सर्दी और बढ़ेगी. वहीं, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का भी अनुमान जताया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा पड़ सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 48 घंटों में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
दरअसल उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत सोमवार को भी शीतलहर की चपेट में रहा. इस दौरान घने कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश में दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में सोमवार को लगातार पांचवें दिन शीतलहर की स्थिति देखी गई और घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर महज 25 मीटर रह गई.


पंजाब के बठिंडा और अंबाला, उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ (अमौसी) तथा हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई और पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, दिल्ली के सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर, वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में दृश्यता 50 मीटर रही. मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला. खराब मौसम के कारण 267 ट्रेन विलंबित हुईं. इससे पहले रविवार को कोहरे के कारण 335 ट्रेन विलंब से चल रही थीं, 88 का परिचालन रद्द किया गया था और 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया.


कोहरे के कारण पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा, जबकि 30 ने देरी से उड़ान भरी. सर्दी के सितम के चलते स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की अवधि बढ़ा दी गई है और गलनभरी ठंड के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया था कि, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब में 11 जनवरी की रात और 12 जनवरी की सुबह हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. साथ ही जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा होने का अनुमान है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है.


मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में ठंड का प्रकोप अभी और बढ़ने वाला है. दिल्लीवालों को घने कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ेगा. बता दें कि कोहरे के बाद ठंड के डबल अटैक को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments