दिल्ली में एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है. भारत मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले हफ्ते Delhi-NCR में शीतलहर फिर रुख कर सकती है, जिसकी वजह से न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है. राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आज छा सकता कोहरा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को दिल्ली में हल्के कोहरा छाया रहेगा, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ मौसम विभाग ने 16 जनवरी से लेकर 18 जनवरी के बीच दिल्ली की कई जगहों पर शीतलहर चलने की भविष्यवाणी की है.