दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर में कमी से लोगों ने राहत की सांस ली है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड में कमी का अनुमान लगाया है। गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा. वहीं, 20 की जनवरी की रात वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के हिमालय पर पहुंचने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Rain Update) में 23 से 25 जनवरी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में 20 जनवरी से बारिश का दौर शुरू हो सकती है. इन राज्यों में 23 से 26 जनवरी तक बर्फ पड़ने की भी आशंका है. राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी और पंजाब के कई इलाकों में भी इसी अवधि में बारिश होने के अनुमान जताया गया है.

देश के अन्य राज्यों की बात की जाए तो मेघालय, त्रिपुरा, ओडिशा और असम में 20-21 जनवरी को घना कोहरा रह सकता है. खासकर सुबह और शाम के वक्त जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबलटी कम रह सकती है. जिसके चलते लोगों को परेशानी होगी. हालांकि इन राज्यों में भी ठंड से राहत रहेगी और तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अंडमान-निकोबार में भी आज यानी 20 जनवरी से बारिश हो सकती है.

वहीं, मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी के बीच पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन पहाड़ों पर कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश की चेतावनी दी गई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज से 25 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी की आशंका है, तो बर्फीली हवाओं से मैदानी इलाके के लोग भी ठिठुर रहे हैं।