Tuesday, October 21, 2025
Homeटॉप न्यूज़Delhi Fire :- दिल्ली के कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल में लगी...

Delhi Fire :- दिल्ली के कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची

राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित सनसिटी होटल में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंम मच गया, जब उसमें आग की लपटे उठते हुए दिखाई दी। आग लगते ही इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई, जिसके बाद आनन-फानन में मौके छह फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंच गई। फायर ब्रिगेडकर्मी द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।यहां पर आग लगने के बाद अफरातफरी का माहौल है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में होटल में आग लग गई है। आग कैसे लगी ये फिलहाल साफ नहीं हो सका है। आग की घटना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर फौरन रवाना हो गईं। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। कनॉट प्लेस के जिस होटल में आग लगी है उसका नाम सन सिटी बताया जा रहा है। ये आग सन सिटी होटल के पिछले हिस्से में लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सका था।दिल्ली दमकल सेवा को शनिवार सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर होटल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments