Tuesday, October 21, 2025
HomeBharat Jodo Yatra | Rahul Gandhiजम्मू में धमाकों के बाद एक्शन में NIA, भारत जोड़ो यात्रा को...

जम्मू में धमाकों के बाद एक्शन में NIA, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलर्ट

जम्मू में शनिवार को हुए तीन विस्फोटों की जांच के लिए NIA टीम जम्मू पहुंच गई है। उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में उपायुक्तों और SSP की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। साथ उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जम्मू के बजाल्टा इलाके में हुए तीन विस्फोटों के एक दिन बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम एक्शन में आ गई है। रविवार सुबह एनआईए टीम घटनास्थल पर पहुंची। एनआईए टीम ने नरवाल में दो और सिधरा में हुए एक धमाके की जांच शुरू कर दी है। इलाके का सील कर दिया गया है। खबर है कि, नरवाल में टाइमर से IED लगाए गए थे। विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। जांच ने सुझाव दिया है कि, यह सीमा पार आतंकवादियों का काम है। पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी। उधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राहुल गांधी ने आज रविवार को भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कठुआ के हीरानगर से की। उधर, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज जम्मू में उपायुक्तों और SSP की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments