खराब मौसम के कारण जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन की स्थितिपाइदा हो गई है, जिससे रोड ब्लॉक हो गए हैं। जिस कारण कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण रद्द हो गया है। इस बात की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, खराब मौसम की स्थिति और क्षेत्र में भूस्खलन के कारण, रामबन और बनिहाल में भारत जोड़ो यात्रा का दोपहर का चरण रद्द कर दिया गया है। कल विश्राम का दिन है और यात्रा 27 जनवरी को सुबह 8 बजे फिर से शुरू होगी।
कांग्रेस के शेड्यूल के तहत 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू हुई, जिसे खोबाग में जाकर रुकना था और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होना था. राहुल गांधी मंगलवार को जब अपनी जम्मू से यात्रा लेकर उधमपुर पहुंचे थे तो अब भी बारिश हो रही थी. भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर संपन्न होनी है.