Monday, October 20, 2025
HomeBharat Jodo Yatra | Rahul Gandhiफिर शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गाँधी को...

फिर शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गाँधी को मिला महबूबा मुफ्ती का साथ

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा से शनिवार सुबह अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ फिर शुरू की.पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.ऐसा लगा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं.

शनिवार को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) और उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती भी राहुल के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती नजर आईं. कश्मीर में राहुल के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यात्रा में हिस्सा ले सकती हैं. भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.  सुरक्षा बलों ने यात्रा की अगली जगह तक जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया था. केवल अधिकृत वाहनों और पत्रकारों को ही कार्यक्रम स्थल तक जाने की अनुमति दी गई थी. राहुल गांधी के इर्द-गिर्द तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा मौजूद है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments