Monday, October 20, 2025
HomeBharat Jodo Yatra | Rahul GandhiBharat Jodo Yatra :- आज भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, राहुल...

Bharat Jodo Yatra :- आज भारत जोड़ो यात्रा का आखिरी दिन, राहुल गाँधी की सुरक्षा को दिन में रखते हुए श्रीनगर का लाल चौक सील

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के लिए रविवार (29 जनवरी) बड़ा दिन है. आज दोपहर 12 बजे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) श्रीनगर के ऐतिहासिक लालचौक पर तिरंगा फहराएंगे. इसके बाद 2 बजे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होना है. 

यात्रा के समापन समारोह में कांग्रेस की तरफ से तमाम विपक्षी दलों को भी न्योता दिया गया है. इसके पहले शनिवार को जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी यात्रा में शामिल हुईं. महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. उन्होंने यात्रा की जमकर तारीफ की.

30 जनवरी को समापन
5 महीने तक चली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार (30 जनवरी) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समापन होना है. श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में समापन समारोह होना है, जिसमें कांग्रेस को भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है. पार्टी की तरफ से समान विचारधारा वाली क्षेत्रीय पार्टियों और उनके क्षत्रपों को निमंत्रण भेजा गया है. 11 जनवरी को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर के 24 दलों को समापन समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा था.

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, “एक पदयात्रा… कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिए. असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है… जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.”

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments