पश्चिम विहार इलाके में एक 32 साल की महिला की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. बीच सड़क पर हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस सुबूत जुटाने के साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सोमवार शाम 7.30 बजे उस समय हुई, जब 32 साल की ज्योति ऑफिस से घर लौट रही थी. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं मृतक महिला के पति दीपक ने बताया कि जब वह ऑफिस से घर लौट रही थी तभी दो लोग आए और उसे गोली मार दी. इनमें से एक लड़का स्कूटी पर था और एक बाइक पर था.इस घटना के बाद डीसीपी हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मौके पर लगे सीसीटीवी की जांच कर रही हैं.

बदमाश ने पश्चिम विहार वेस्ट थाने के मीरा बाग़ में घटना को अंजाम दिया है. वहीं, महिला निहाल विहार में अपने पति और तीन बच्चों के साथ रहती थी. घटना की सूचना जैसे ही महिला के परिजनों को मिली, वह रोने-बिलखने लगे. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि ज्योति अब इस दुनिया में नहीं है. महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी तो किसी से दुश्मनी भी नहीं थी. फिर उसकी क्यों हत्या हुई, यह समझ से परे है.