Monday, October 20, 2025
HomeEntertainment News | Bollywood NewsPathaan success :- 'मैं- अकबर, जॉन- एंथोनी तो दीपिका- अमर...'भावनाएं आहत करने...

Pathaan success :- ‘मैं- अकबर, जॉन- एंथोनी तो दीपिका- अमर…’भावनाएं आहत करने वाले आरोपों पर शाहरुख का जवाब

शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान आते ही सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। पठान की सक्सेस के बाद अब फिल्म की टीम सेलिब्रेशन का मजा ले रही है। इस बीच पठान की कास्ट ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां सभी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और पठान को लेकर कई मजेदार खुलासे किए।

इस इंट्रैक्शन के दौरान ने शाहरुख ने पठान की सक्सेस से लेकर एकता तक कई चीजों पर अपनी बात रखी. उन्होंने दीपिका को अमर, खुद को अकबर और जॉन अब्राहम को एंथनी बताते हुए यूनिटी पर बात की.शाहरुख खान ने इस सेशन के आखिर में एक बयान दिया और कहा है, “जो लोग भी जिस भी भाषा में फिल्में बनाते हैं सभी का मकसद सिर्फ प्यार और खुशियां बांटना होता है. हम फिल्मों में नेगेटिव रोल करते हैं, लेकिन हम में से कोई भी बुरा नहीं होता है, हम सिर्फ लोगों को खुश करने के लिए ऐसा किरदार निभाते हैं. हमलोग फिल्म में जो कुछ भी कहते हैं वो सिर्फ मनोरंजन के लिए होता है, उसका मकसद किसी की भावनाओं को आहत करने नहीं होता है. इन चीजों को सिर्फ एंटरटेनमेंट तक ही सीमित रखना चाहिए.”

शाहरुख ने कहा, “हम सब एक दूसरे से प्यार करते हैं और कोशिश कर रहे हैं कि प्यार फैले. हम सब एक हैं, हब सबके बीच भाईचारगी है. इस चीज को मैं आसान तरीके से समझाता हूं. ये दीपिका पादुकोण हैं, ये अमर हैं. मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं. ये जॉन अब्राहम हैं, ये एंथनी हैं. और इसी से सिनेमा बनता है.”

शाहरुख आगे कहते हैं, “अमर, अकबर और एंथनी. हमलोगों में से किसी में भी किसी के लिए भी, किसी कल्चर के लिए, जिंदगी के किसी पहलू से कोई फर्क नहीं है. हमलोग आपसे प्यार करते हैं, इसलिए फिल्म बनाते हैं. हम आपसे प्यार करते हैं ताकि आप भी हमें प्यार करें. हम प्रेम के भूखे हैं.” बहरहाल, शाहरुख ने चार सालों से भी ज्यादा समय के बाद परदे पर वापसी की है और पठान के जरि थिएटर्स में खूब धमाका कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments