मौसम विभाग की मानें तो आज से अगले पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम राज्यों में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 02 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में देखने को मिलेगा. इस कारण से हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों में बारिश या बर्फबारी देखने को मिलेगी.

पश्चिमी विक्षोभ का असर, 02 से 04 फरवरी तक नजर आएगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है तो कुछ इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के ज्यादातर इलाकों में तापमान में 02 फरवरी तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

मौसम की बात करें तो मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कल यानी 1 फरवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 11 डिग्री ही रहेगा. वहीं, कल मनाली में आसमान साफ रहने की उम्मीद. स्पीती की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री ही रहेगा. वहीं, कल मनाली में आसमान साफ रहने की उम्मीद. स्पीती की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -10 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया। 02 फरवरी को स्पीती में बर्फबारी हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुबह और शाम के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है. दिल्ली में कल दिन के वक्त तेज हवाएं परेशान कर सकती हैं.

24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है, वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम में हल्की बारिश हो सकती है. 24 घंटे के दौरान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है.
02 फरवरी तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, इसके बाद अगले तीन दिनों तक तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है.कल उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.