Monday, October 20, 2025
HomeUnion Budget 2023 | बजट 2023Union Budget 2023 :-  सोना-चांदी और प्लेटिनम होगा महंगा, इन चीजों पर...

Union Budget 2023 :-  सोना-चांदी और प्लेटिनम होगा महंगा, इन चीजों पर मिलेगी भारी छूट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम बजट पेश कर दिया है. इस आम बजट में केंद्र सरकार की तरफ से कई बड़े एलान किए गए हैं. जिनमें टैक्स स्लैब में कटौती सबसे बड़ा एलान है. सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी. इस दौरान वित्त मंत्री ने ये भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं. आइए जानते हैं कौन सी चीजें सस्ती होंगी और किन चीजों पर अब ज्यादा पैसा देना होगा. सरकार ने पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म कर दी. वित्त मंत्री ने यह भी बताया है कि किन चीजों को सस्ता किया जा रहा है और कौन सी चीजें महंगी हो रही हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि सोना-चांदी, प्लेटिनम और प्रयोगशाला में तैयार हीरे महंगे होंगे. इसके साथ ही विदेश से आने वाली चांदी से बनी चीजें भी महंगी हो जाएंगी. ऐसे में आइये जानते हैं कि मौजूदा वक्त में भारत और यूपी में सोना-चांदी (Gold-Silver Rate), प्लेटिनम और हीरे (Diamond Platinum Price) की क्या कीमत है. 

क्या भाव है सोना? 
देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 52,750 रुपये है. बीते दिन यह कीमत 52,500 रुपये थी. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का दाम 57,270 रुपये था. वहीं, यूपी की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 52,900 रुपये है. वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 57,700 रुपये है.

क्या भाव है चांदी और प्लेटिनम? 
वहीं, चांदी के भाव की बात करें तो एक किलो चांदी का रेट 72,300 रुपये चल रहा है. बीते दिन भी चांदी का दाम यही था. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, देश में 100 ग्राम प्लेटिनम का भाव 2,64,900  रुपये है. 

फरवरी में पीक पर पहुंच सकता है सोने का दाम: कमोडिटी एक्सपर्ट 
कमोडिटी एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले समय में घरेलू बाजार में सोना 58000 से 60000 हजार रुपये तक जा सकता है. फरवरी में सोने की कीमत पीक पर करीब साढ़े 58000 रुपये तक हो सकती है.  जबकि चांदी 70 से 72 हजार तक पहुंच सकता है. 

बजट भाषण की बड़ी बातें 

  1. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ा कर 30 लाख रुपये किया गया है. 
  2. मासिक आय खाता स्कीम के तहत भी मौजूदा 4.5 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 9 लाख रुपये किया जा रहा है.
  3. महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए, दो लाख रुपये जमा करवाए जा सकेंगे. 
  4. संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा. MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस की जाएगी. कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस की जाएगी. 
  5. ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. 
  6. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजन 4.0 की शुरुआत की जाएगी. देश में 30 ‘स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ स्थापित किए जाएंगे. 
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments