संसद के विशेष सत्र के दौरान लोकसभा (Lok Sabha) में बुधवार (20 सितंबर) को महिला आरक्षण बिल पारित हो गया. बिल पर वोटिंग के दौरान लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मौजूद रहे. अब गुरुवार (21 सितंबर) को ये बिल राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश किया जाएगा.
बिल पास होने पर पीएम मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि लोकसभा में संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023 के इस तरह के अभूतपूर्व समर्थन के साथ पारित होने पर खुशी हुई. इससे महिला सशक्तिकरण होगा और राजनीतिक प्रक्रिया में उनकी और भी अधिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. इसे जिस प्रकार से सभी राजनीतिक दलों का ऐतिहासिक समर्थन मिला है, वह विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा. मैं सभी सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.