दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में भारी ठंड पड़ रही है. कश्मीर से लेकर पंजाब, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़ सहित पूर्वी भारत के सभी जिलों में शीत लहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. दिल्ली में विभिन्न जगहों पर तापमान 8 डिग्री से कम दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक दिल्ली में घने से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है.

अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब , हरियाणा , चंडीगढ़ दिल्ली , मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 18 से 20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कड़के की ठंड पड़ेगी, जबकि अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. 18 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. कहा गया है कि 18 जनवरी तक तटीय आंध्र प्रदेश में और अगले चार से पांच दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश होगी.
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने भी 19 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.

उधर कश्मीर में 21 दिसंबर से लकेर 31 जनवरी तक के समय को चिल्लई कलां के नाम से जाना जाता है. यह 40 दिन का सर्दियों का सबसे ठंडा समय होता है. यही वजह है कि कश्मीर इन दिनों भीषम ठंड की चपेट में है और घाटी में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे तक लुढ़क गया है. अगले चार दिन तक घाटी में ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. इसके अलावा उन्होंने वादी में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई है.