Tuesday, October 21, 2025
Homeऑमिक्रोन A-ZCorona Third wave - कोविड की डरावनी रफ्तार, नए केस साढ़े तीन...

Corona Third wave – कोविड की डरावनी रफ्तार, नए केस साढ़े तीन लाख के करीब!!

Coronavirus की रफ़्तार

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही कोरोना के सबसे तेजी से फैलने वाले वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 47 हजार 254 नए केस सामने आए हैं और 703 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं. देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.94% है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 हो गई है.

When is a third wave of Covid-19 likely to hit India? - Coronavirus  Outbreak News
Covid – 19 likely hit to INDIA

मरने वालो की बढ़ती संख्या

इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, कल दो लाख 51 हजार 777 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 60 लाख 58 हजार 806 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैंराष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 160 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 70 लाख 49 हजार 779 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 160 करोड़ 43 लाख 70 हजार 484 डोज़ दी जा चुकी हैं.देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 9 हजार 692 लोग संक्रमित हो चुके हैं. ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

Coronavirus | No greater risk to children from anticipated third wave:  report - The Hindu
Covid crises
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments