Tuesday, October 21, 2025
Hometop news20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत, कई घायल,...

20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत, कई घायल, बचाव का काम जारी

मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक 20 मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई। जिसकी वजह से सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। दमकल विभाग बचाव कार्य में जुटा हुआ है ।


समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई नगर निगम बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक स्थित कमला बिल्डिंग में सुबह करीब सात बजे आग लगी। उन्होंने कहा कि यह 20 मंजिला इमारत है। आग इसकी 18 वीं मंजिल पर लगी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन अभियान में दमकल की 13 गाड़ियों और पानी के सात टैंकरों को लगाया गया है।मुंबई के सीएफओ हेमंत परब ने बताया कि अबतक 28 लोग घायल हुए हैं,

इन्हें विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। बिल्डिंग में अग्निशमन की व्यवस्था है लेकिन वो किसी कारण से नहीं हुई जिससे ये हादसा हुआ। धुएं के कारण बिल्डिंग में मौजूद लोगों की तबियत ख़राब हुई।मुंबई नगर निगम के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि आग में घायल हुए लोगों में से 15 को पास के भाटिया अस्पताल जबकि अन्य को नायर अस्पताल ले जाया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत अस्पताल लाए जाने के दौरान ही हो गई। अधिकारी ने कहा कि भाटिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि घायल हुए 15 लोगों में से 12 को सामान्य वार्ड में भर्ती कराया गया है।

तीन अन्य की हालत गंभीर है और उनका आईसीयू में इलाज किया जा रहा है।मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि 6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments