Tuesday, October 21, 2025
HomeEntertainment News | Bollywood NewsViral Update - विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर सामने आई,...

Viral Update – विराट कोहली की बेटी वामिका की तस्वीर सामने आई, मम्मा अनुष्का की गोद में पापा को चीयर करती दिखीं

विराट कोहली व अनुष्का शर्मा की बेटी की तस्वीर देखने के लिए क्रिकेट फैंस बेताब थे, लेकिन आखिकार उनकी तस्वीर सामने आ ही गई। भारत व साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान जब कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया तब वामिका अपनी मम्मा अनुष्का शर्मा की गोद में बैठी अपने पापा को चीयर करती हुई नजर आईं। जो तस्वीर सामने आई है उसमें वामिका बहुत ही प्यारी लग रही हैं। ये तस्वीर उस वक्त की है जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 63 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और पवेलियन की तरफ देखते हुए अपना बल्ला लहराया।

virat and anushka’s daughter vamika

अनुष्का शर्मा ने वामिका को अपनी गोद में लिया हुआ था और वो उन्हें अपने पापा की तरफ देखने का इशारा कर रही थीं। यहां पर अनुष्का शर्मा भी ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। वामिका के जन्म के बाद विराट और अनुष्का शर्मा हमेशा ही ये चाहते थे कि वामिका की तस्वीर पब्लिक में ना आने पाए, लेकिन इस बार उनकी तस्वीर सामने आ ही गई।

Virat Kohli Reaction: बेटी Vamika की फोटो वायरल होने पर विराट कोहली ने दिया  रिएक्शन, कहा- पता नहीं था... - Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar,  हिंदी समाचार, Latest News in
vamika’s photo viral

जाहिर है क्रिकेट फैंस वामिका को देखकर काफी खुश होंगे क्योंकि सभी विराट की प्यारी बेटी को एक नजर देखना चाहते थे। विराट कोहली कई मौकों पर मीडिया से कहते हुए भी सुने गए थे कि वामिका की तस्वीर मत खींचना। हालांकि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 84 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें केशव महाराज ने अपनी गेंद पर कप्तान तेंबा बावुमा के हाथों कैच आउट करवा दिया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments