कड़ाके की सर्दी (Winter) ने उत्तर भारत (North India) में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) तो दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में बारिश (Rainfall) और शीत लहर (Cold Wave) से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department) की मानें तो ठंड से अभी जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है. अगले तीन दिन लोगों को शीत लहर का प्रकोप झेलना होगा. इसके अलावा उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश भी जारी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), लद्दाख (Ladakh), गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan), मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश हो सकती है. हालांकि उसके बाद मौसम साफ होने की संभावना है.वहीं बारिश के साथ ठंड भी लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी.

. मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और भारी ठंड की स्थिति बनी रहेगी जबकि इनमें से कुछ स्थानों पर 27 जनवरी तक शीतलहर की आशंका व्यक्त की गई है. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. यहां दिन का तापमान कम बना रहेगा. इन्हीं इलाकों में से कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.

आईएमडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में आज भी बारिश और बर्फबारी की आशंका है. अगले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बालटिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होगी. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तराखंड और हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है. उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की गई है.

वहीं मौसम विभाग की मानें तो बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना व्यक्ति की गई है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है.मौसम विभाग ने बिहार के अधिकांश हिस्सों में गरज और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.

वहीं कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, हिमालय के निचले हिस्से, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में कहीं-कहीं आंधी बिजली गिरने की भी आशंका है. इन इलाकों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलने का अनुमान है