Tuesday, October 21, 2025
Hometop newsToday Updates - बिहार में टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के...

Today Updates – बिहार में टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार, कोचिंग संस्थान के 6 शिक्षक नामजद

बिहार में RRB-NTPC रिजल्ट के विरोध को लेकर हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. 24 जनवरी को पटना (Patna) के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान 6 कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को उकसाने के आरोप में नामजद किया गया. हमने जांच के लिए कुछ वायरल वीडियो का संज्ञान लिया इससे पहले पुलिस ने भोजपुर में 700 अज्ञात पर FIR दर्ज किया है. इसमें RPF थाने में 200 छात्रों पर जबकि GRP थाने में 4 नामजद सहित 500 पर FIR दर्ज हुआ है.

डीएम चंद्रशेखर सिंह
रेलवे की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर बिहार में छात्रों का हिंसक प्रदर्शन

GRP थाने में 4 नामजद आरोपी अरुण कुमार पंडित, विष्णु शंकर पंडित, वरुण पंडित और रवि शंकर कुमार पंडित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस गया में ट्रेन की बोगियों में आगजनी करने वालों की भी पहचान कर रही है. मामले में पटना के डीएम ने बताया कि टर्मिनल पर पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 6 शिक्षकों को उकसाने के आरोप में नामजद किया गया.

NTPC Exam: पटना रेलवे स्‍टेशन पर पथराव और तोड़फोड़

दरअसल बिहार में सोमवार को पटना के राजेन्द्र नगर ट्रमिनल से शुरू हुआ छात्रों के आंदोलन ने मंगलवार तक हिंसक रूप ले लिया. मंगलवार को छात्रों ने आरा में स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर खड़ी आरा-सासाराम एक्सप्रेस के इंजन में आग लगा दी थी. जिसके बाद इंजन के अंदर का पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया. इसके बाद लोको पायलट रवि कुमार ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई. तो वहीं उपद्रर्वियों ने नवादा में मेंटेनेश गाड़ी को फूंक दिया.पटना के भिखना पहाड़ी में छात्रों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. इसके बावजूद भी छात्र वहां डटे रहे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments